पावटा|स्मार्ट हलचल/कूनेड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा का रजिस्ट्रेशन एवं विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने के महत्व पर चर्चा को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धर्मवीर जिंदोलिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में UCEEO कूनेड के अधीनस्थ सभी निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने भाग लिया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी निजी विद्यालयों को अपार आईडी एवं परीक्षा पर चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन को शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। बैठक में स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान बलदेव शर्मा एवं समस्त स्टाफ द्वारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं AAO अशोक शर्मा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। व्याख्याता अरविन्द कुमार मीणा एवं अध्यापक मोतीलाल यादव ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।