रामप्रसाद माली
गंगापुर /स्मार्ट हलचल/सोमवार को दोपहर उपखण्ड अधिकारी अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कस्बा गंगापुर में विभिन्न व्यापार संघ के पदाधिकारीयों के साथ दीपावली पर्व के आयोजन के संबंध में उपखण्ड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई, बैठक में उपस्थित पदाधिकारीयों से परिचय करते हुएं आगामी त्योहार दिपावली पर बाजार की साज-सजावट के संबंध में चर्चा करते हुए दीपावली के अवसर पर बाजार को अच्छी तरह से सजाने संबंधित बातचीत की सभी प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से सहाड़ा चौराहा और और मिल वाली सड़क को जल्द से जल्द बनवाने के लिए आग्रह किया राम प्रसाद माली ने शहर में असंख्य निराश्रित गोवंश के स्थाई समाधान हेतु सुझाव दिए शहर में अनियंत्रित ट्रैफिक को नियंत्रण करने के लिए दो ट्रैफिक पुलिस लगाने के लिए निवेदन किया प्रत्येक दुकानदार द्वारा अपनी-अपनी दुकानो के बाहर डस्टबीन रखते हुएं उनका पूर्ण रूप से उपयोग लेने हेतु निर्देश दिए गये तथा ग्राहको को उपयोग हेतु प्रेरित करने के निर्देश प्रदान किए गए। व्यापारीगण दुकानो के बाहर रोड पर अपना सामान रखकर अतिक्रमण नही करे इस हेतु निर्देश दिये गये। त्योहार के मद्दे नजर सभी दुकानदार/व्यक्ति बाजार आदि की साफ-सफाई का ध्यान रखते हुएं कस्बे को स्वच्छ रखने हेतु निर्देश दिए गयें। बैठक में संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष संजय रुइया किराना व्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश जवर कपड़ा एवं जनरल व्यापार संघ अध्यक्ष कैलाश चंद्र कोठारी टू व्हीलर एवं ऑटो पार्ट्स संघ अध्यक्ष सुदीप पिछोलिया मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष राम प्रसाद माली राजेंद्र बंसल एवं राकेश पिछोलिया ,राहुल आगाल उपस्थित थे