बानसूर। स्मार्ट हलचल|कोटपूतली के पनियाला मोड़ स्थित देवनारायण गोशाला में 5 अक्टूबर को वीर गुर्जर महापंचायत का आयोजन होगा। जिसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को ग्राम लोयती स्थित देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज के लोगों की बैठक हुई। पूर्व उप प्रधान रतिराम रावत ने बताया कि महापंचायत में सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने और समाज सुधार जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इस दौरान गुर्जर आंदोलन के नेता रहे कर्नल किरोड़ी बैंसला को श्रद्धांजलि दी जाएगी। महापंचायत में आसपास के जिलों से भी समाज के लोगों के आने की उम्मीद है। बानसूर क्षेत्र के कई गांवों में लोगों से महापंचायत में पहुंचने का आग्रह किया गया है।इस मौके पर बाबूलाल रावत, हिरालाल शास्त्री, छोटूदादा, भोमाराम, गणेश मुकदम, धर्मपाल सरपंच, बंसताराम छावड़ी, धर्मवीर रावत, राजू, रामसिंह डेलीगेट, अड़ीशाल, सुबेदार रामेश्वर दयाल, इन्द्राज कसाना सहित समाज के लोग मौजूद रहे