Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसरकारी गेंहू खरीद केंद्र की अव्यवस्थाओं को दुरुस्त एवं बिजली कटौती बंद...

सरकारी गेंहू खरीद केंद्र की अव्यवस्थाओं को दुरुस्त एवं बिजली कटौती बंद करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

महावीर मूंडली
स्मार्ट हलचल|मांगरोल मंडी परिसर में एफ,सी,आई द्वारा गेहूं खरीद केंद्र खोला गया है यहां पर आस पास ग्रामीण क्षेत्र से किसान अपने गेहूं को लेकर इस सरकारी गेहूं खरीद के अंदर पर पहुंच रहे हैं लेकिन इस सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर अव्यवस्थाएं होने के कारण किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ इसी समस्या को देखते शुक्रवार को संयुक्त किसान संघर्ष समिति के किसानों मांगरोल उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमे बताया कि सरकारी खरीद केंद्र पर, समय पर तुले हुए माल का उठाव नहीं होने के कारण तथा किसानो को खरीद केंद्र द्वारा दी गई सूचना के आधार पर अगले दिन निर्धारित समय अवधी में अपनी उपज तोल कांटे पर लेके आने वाले किसानों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सरकारी गेहूं खरीद केंद्र के अधीन कार्यरत अधिकारियों द्वारा किसानों को समय पर सही सूचना नहीं दिए जाने के कारण किसान अपने ट्रैक्टर लेकर मांगरोल गेहूं खरीद केंद्र पर पहुंच तो रहे हैं लेकिन सूचना के अभाव में उन्हें खरीद केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते किसानों को दुगुना किराया भुगतने के साथ साथ इस भीषण गर्मी में ट्रैक्टरों को मंडी गेट के बाहर खड़ा कर शादी ब्याह के जरूरी समय में भी दिन रात अपने अनाज की रखवाली करने को विवश होना पड़ रहा है सरकारी खरीद केंद्र पर उपज तुलाई की सूचना पाकर निजी एवं किराए के ट्रैक्टरो में ,अपना अनाज लेकर जब किसान खरीद केंद्र पर पहुंचते हैं तो तोल कांटे पर उत्पन अव्यवस्थाओं के कारण उनको मायूस होना पड़ रहा है और ट्रैक्टर को गेट के बाहर ही खड़ा करना पड़ रहा है, इस बाबत खरीद केंद्र के जिम्मेदार अधिकारीयो से पूछा जाता है तो बोलते हैं कि माल का उठाव नहीं होने के कारण हम आपका माल नहीं तोल सकते और ट्रैक्टर को अंदर भी नहीं ले सकते हैं इस कारण किसानों को वाहनों का डबल किराया भुगतना पड़ रहा है यह सब क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की अनदेखी एवं राज्य सरकार की किसानो के प्रति उत्पन्न उदासीनताओ का ही परिणाम है जो कि एफसीआई खरीद केंद्र के अधिकारियों द्वारा मनमानी ढंग से खरीद केंद्रों पर किसानो की समस्याओं को नजर अंदाज कर लापरवाही बरती जा रही हैं किसानों द्वारा स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी किसानो की मूलभूत समस्याओं के प्रति उदासीनता बरती जा रही हैं जो बर्दाश्त योग्य नहीं है तौल केंद्र पर पीड़ित किसान धनराज मुंडला विनोद रामपुरा इंद्रराज बृजराज रक्सपुरिया राजेंद्र मीणा रामावतार मुंडला आदि किसानो की सूचना के आधार पर मांगरोल सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर संयुक्त किसान संघर्ष समिति के संयोजक रामचंद्र मीणा जलोदा और किसान मीडिया प्रभारी महावीर मूंडली ने सूचना के बाद भी तोल केंद्र के बाहर 6 घंटे से भीषण गर्मी में किसानो के खड़े हुए ट्रैक्टरों को उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत से मौखिक रूप वार्ता कर तौल केंद्र पर निर्धारित समय अवधि के टोकन धारी किसानो को प्रवेश दिलाया तथा किसानो के हित निम्नांकित मांगों का मांग पत्र उपखंड अधिकारी को देते हुए समाधान की मांग की जो इस प्रकार हैं
1, खरीद केंद्र पर माल का उठाव नहीं होने से उत्पन अव्यवस्थाओं से किसानों को निजात दिलाई जाए,
2, किसानों द्वारा अपना माल निर्धारित सूचना अवधी में खरीद केंद्र पर, तुलाई हेतु लाने के बाद भी अनाज से भरे वाहनों को तोल केंद्र पर प्रवेश ना देकर किसानों पर डबल किराया व समय का दोहरा भार डाले जाने पर तत्काल रोक लगे,
3, खरीद केंद्र पर ठेकेदारों की सांठगांठ से प्रभावशाली लोगों को प्राथमिकता देते हुए छोटे व गरीब किसानों की अनदेखी करने पर रोक लगाए
4, ग्रामीण क्षेत्र में दिन और रात में बिना सूचना के इस भीषण गर्मी में की जा रही बिजली कटौती पर अकुंश लगाने की मांग सहित उपखंड मुख्यालय पर अग्निशमन यन्त्र उपलब्ध करवाने की भी प्रमुखता से मांग की गई

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES