Homeभीलवाड़ाजेजेएम के कार्यों की धीमी रफ़्तार पर विधायक ने जताई नाराजगी

जेजेएम के कार्यों की धीमी रफ़्तार पर विधायक ने जताई नाराजगी

मामराज मीणा

विधायक व कलेक्टर ने अधूरे कार्य व कोर्ट स्टे की माँगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

स्मार्ट हलचल/शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस विधायक मनीष यादव ज़िला कलेक्टर सभागार में आयोजित ज़िला स्तरीय जनसुनवाई में शामिल हुए।विधायक मनीष यादव ने जनसुनवाई में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के पेंडिंग कार्यों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया है।विधायक यादव व ज़िला कलेक्टर ने शाहपुरा क्षेत्र में जेजेएम का कार्य पूर्ण नहीं होने व कोर्ट स्टे से प्रभावित गावो में पेयजल व्यवस्था के लिए बैकअप प्लान तैयार करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। वहीं जनसुनवाई में विधायक ने जलजीवन मिशन योजना के कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर बल दिया साथ ही गोविन्दगढ़ पंचायत समिति के अधीन आने वाले 11 राजस्व गाँवो की एनआईटी ओपन कर कार्यआदेश जल्द जारी करवाने के भी निर्देश दिये हैं।

अधिकारियों ने दिया जवाब
जिला स्तरीय जनसुनवाई में जलदाय विभाग के अधिकारियों ने दिसंबर अंत तक एनआईटी ओपन कर वर्क ऑर्डर जारी करने तथा पेयजल हेतु बैकअप प्लान तैयार करने और जेजेएम के अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण कराने की बात कही है।

कलेक्टर ने रिपोर्ट मांगी
ज़िला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी ने जलदाय विभाग से शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के जेजेएम के कार्य तथा कोर्ट स्टे से प्रभावित गाँवो की तथ्यात्मक रिपोर्ट भी तलब की है।

शाहपुरा पुलिया का मार्च तक होगा काम पूरा
जनसुनवाई कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक मनीष यादव और ज़िला कलेक्टर ने एनएचएआई के अधिकारियों को कार्य में देरी के बारे में जानकारी मांगी जिस पर एनएचएआई अधिकारी ने कार्य पूर्णता अवधि विस्तार मार्च तक होने की बात कही, जिस पर ज़िला कलेक्टर ने विस्तार अवधि बढ़ने के पेपर व अधतन पुलिया निर्माण कार्य की रिपोर्ट लिखित में देने के लिए निर्देशित किया और पुलिया निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES