बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बें के अलवर बाईपास रोड़ पर पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों द्वारा जेसीबी मशीन पर हमला कर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कुछ युवक जेसीबी में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे है। घटना कों लेकर जेसीबी मालिक ने बानसूर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित विजय चौधरी ने बताया कि महनपुर के रहने वाले सुरेश राजपूत को करीब 4-5 साल पहले एक लाख रूपये उधार दिए थें। शुक्रवार जब वह मेरे ऑफिस के आगे से जा रहा था तों मैंने उसको रुपए लौटाने के लिए कहा। इस पर वह गुस्सा हों गया औंर पैसे न देने की बात कहने लगा औंर वहां से चला गया औंर मैं भी ऑफिस से अपने घर आ गया। इस दौरान सुरेश राजपूत अपने साथियों के साथ आया और जेसीबी में तोड़फोड़ कर दी औंर मौके से फरार हो गए। घटना ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित विजय चौधरी ने बानसूर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।


