काछोला 5 जुलाई-सांवरिया जी से वाया चित्तौड़गढ़ होते हुए काछोला कस्बे से गुजर कर जयपुर पहुंचने वाली निजी बस कुछ दिनों पहले संचालित हुई है,एक बस जयपुर से सांवलिया जी एवं एक बस सांवलिया जी से जयपुर चलाई गई है दोनों बस पूर्व में 12:35 पर काछोला में क्रॉस होती थी इसके 20 मिनट के बाद चित्तौड़ से जयपुर एवं जयपुर से चित्तौड़ चलने वाली रोडवेज बसें संचालित हो रही थी तीन-चार दिनों से निजी बसों के संचालकों द्वारा मनमाने तरीके से रोडवेज के साथ 12:55 पर सांवरिया जी चित्तौड़ की तरफ से जयपुर जाने वाली निजी बस को संचालित किया जाने लगा जिस पर रोडवेज बसों को सवारी नहीं मिलने से रोडवेज बसें बंद होने के कगार पर पहुंच गई।
जिसकी जानकारी काछोला ग्रामीणों को होने पर काछोला कस्बे के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और निजी बस जो सांवरीया जी चित्तौड़ से जयपुर जा रही थी उसे रोक कर उसका रूट परमिट टाइम टेबल मांगा जिस पर चालक परिचालक द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर ग्रामीणों ने पुलिस थाना काछोला को सूचित किया हेड कांस्टेबल सोजीराम मीणा, हेड कांस्टेबल मोहनलाल मीणा, बीट इंचार्ज विकास मीणा, हंसराज मीणा बस स्टैंड काछोला पर पहुंचे हेड कांस्टेबल मोहन मीणा ने निजी बस संचालक से दूरभाष पर बात की ग्रामीणों की मांग व रूट चार्ट टाइम टेबल के अनुरूप निजी बस को काछोला में लाने और संचालन करने के लिए निर्देशित किया एवं ग्रामीणों को समझाइश की और निजी बस को रवाना किया।