रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी. भवानी मंडी पुलिस ने जुए सट्टे की रकम को लेकर हुए विवाद में एक हिस्ट्री सीटर बदमाश सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार ने बताया भवानी मंडी निवासी हिस्ट्रीशीटर अनिल उर्फ अनु योगी तथा राजकुमार गुर्जर और साबिर अहमद का हुए जुए सट्टे की रकम को लेकर विवाद था अनु योगी ईन दोनों से जुए की रकम के 3 लाख जीत गया था इन दोनों से वह 3 लाख रुपये मांग रहा था जिसको लेकर इनका विवाद हुआ था पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशानुसार इस विवाद की गहनता से छानबीन करने पर पता चला कि यह तीनों आरोपी संगठित होकर जुआ सट्टा के कारोबार चलाते हैं इसके संबंध में मजबूत तकनीकी साक्ष्य प्राप्त होने के बाद पुलिस द्वारा स्वत संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों के विरुद्ध एक ही प्रकरण में धारा 112 (2)बी एन एस 2023 में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया भवानी मंडी थाना अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अनिल योगी उर्फ अनु पुत्र मोहनलाल जाति बैरागी उम्र 42 साल निवासी महाकाल कॉलोनी थाना भवानी मंडी पर पूर्व में एनडीपीएस एक्ट .जुआ एक्ट हत्या जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीकृत हैं तथा यह एक हिस्ट्री सीटर अपराधी है दो अन्य आरोपी जिसमें राजकुमार गुर्जर पुत्र रमेश चंद्र जाति गुर्जर उम्र 48 साल निवासी भैसोदा मंडी मंडी थाना भानपुरा तथा साबिर अहमद पुत्र से शाहिद अहमद जाति मुसलमान उम्र 45 साल मेवाती भे सोदा मंडी थाना भानपुरा जिला मंदसौर तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इन तीनों आरोपियों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में गठित पुलिस टीम में थाना अधिकारी प्रमोद कुमार. हेड कांस्टेबल अ खेराम. कांस्टेबल सुखदेव .कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह कांस्टेबल चुरामन आदि शामिल थे


