Homeराजस्थानकोटा-बूंदीराजीव गांधी कॉलोनीवासियों ने वन विभाग की कार्यवाही पर जताई नाराजगी

राजीव गांधी कॉलोनीवासियों ने वन विभाग की कार्यवाही पर जताई नाराजगी

बूंदी- स्मार्ट हलचल|शहर के वार्ड नंबर दो स्थित राजीव गांधी कॉलोनी बाईपास रोड गुरुद्वारे के पीछे के महिला पुरुषों ने आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महावीर मीणा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर वन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही पर नाराजगी जताई है। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शैलेश सोनी ने बताया कि राजीव गांधी कॉलोनी 35-40 साल से भी अधिक पुरानी बस्ती है जो नगर परिषद वार्ड नंबर 2 के शामिल है इस कॉलोनी में 1 हजार से भी अधिक सभी जाति धर्म के लोग निवास करते हैं कॉलोनी व्यवस्थित रूप से बनी हुई है।जिसमें विद्युत, जल कनेक्शन सीवरेज एवं नगर परिषद की सभी सुविधाएं उपलब्ध है। पिछले कुछ दिनों से फॉरेस्ट विभाग की जिप्सी में बैठकर कुछ कर्मचारी अधिकारी लोग बार-बार कॉलोनी में आते हैं और यहां पर निवास करने वाले लोगों को बस्ती खाली करने,कोई निर्माण कार्य नहीं करने, घरों में कोई मरम्मत नहीं करने ओर पकडकर ले जाने आदि के लिए डराते धमकाते हैं। जिससे कॉलोनीवासी डरे और सहमे हुए रहे। कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि इस कॉलोनी के बहुत ही गरीब तबके के लोग रहते हैं जो दिहाडी मजदूरी करके अपना गुजर बसर करने वाले है। ऐसे लोगों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाए।

इस दौरान कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी, पार्षद अनवर हुसैन, मंडल महामंत्री लोकेश मीणा, दिनेश लोरतिया, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव गिरीराज मीणा सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES