Homeभीलवाड़ाभारतीय नववर्ष के भव्य आयोजन को लेकर कस्बे में बांटे पीले चांवल

भारतीय नववर्ष के भव्य आयोजन को लेकर कस्बे में बांटे पीले चांवल

परमवीर सिंह कटार

स्मार्ट हलचल,आसींद|नगर में 23 मार्च को भारतीय नव वर्ष के भव्य आयोजन को लेकर भारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति के तत्वाधान में आसींद नगर के मुख्य बाजार में पीले चावल बांटकर कार्यक्रम में आने का न्योता दिया । कार्यक्रम में 11000 मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा, 1100 युवा रणबांकुरे, 21 अश्वमेघ, अखाड़े, विभिन्न प्रकार की जीवंत झांकियां, सहित भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में श्री श्री 1008 बाल ब्रह्मचारी अवधेशानंद जी महाराज का आशीर्वचन प्राप्त होगा साथ ही श्री श्री 1008 सत श्री ज्ञानानंद जी महाराज खमनोर, श्री श्री 1008 सुरेश दास महाराज सवाईभोज श्री श्री 1008 महेंद्र पुरी महाराज आसपाड श्री श्री 1008 महंत राम कृष्णदास पाटन श्री श्री 1008 केशव दास महाराज नरसिंह द्वारा शहीद संतों का सानिध्य प्राप्त होगा। विशाल धर्मसभा में आज सेना नगर सहित आसपास क्षेत्र में निवास करने वाले हजारो धार्मिक लोग उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

संघचालक मदनलाल चंदेल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष तेजवीर सिंह चुंडावत नगर पालिका चेयरमैन देवीलाल साहू पार्षद अनिल सिंह तंवर, बदनोर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत, समाजसेवी मनफूल चौधरी, महावीर कामधेनु गौशाला अध्यक्ष दिनेश कुमार सोनी, किरण सिंह चूंडावत, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परसराम सोनी, देवसेना जिलाध्यक्ष लादू लाल गुर्जर, सुरेश पहाड़िया, आसींद मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण छिपा, पूर्ण कर पालिका चेयरमैन भंवरलाल चौरडिया, जिला मंत्री गोपाल सिंह चूंडावत, पोखर गुर्जर, श्रीराम गुर्जर, कालू गुर्जर, मूलचंद खटीक, भारत विकास परिषद अध्यक्ष मनोहर सिंह चुंडावत , पूरणमल खटीक, संदीप टेलर, नितिन टेलर, विश्व हिंदू परिषद के ओम प्रकाश माली, ऋतुराज सिंह सिसोदिया, कमलेश टेलर, शिवराज अरोड़ा, नरोत्तम जीनगर, फोजमल गुर्जर, महावीर साहू, चुन्नीलाल सिंधी, देवी लाल माली, प्रकाश कुमावत, शेर सिंह तंवर, प्रदीप अटवाल, सहित धार्मिक लोग उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका चेयरमैन देवीलाल साहू के नेतृत्व में भारत जनता पार्टी एवं नगर पालिका पार्षदों की सामूहिक बैठक ली गई जिसमें 23 मार्च के आयोजन को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -