स्मार्ट हलचल| वल्लभनगर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारावट मे कक्षा 1 से 5 तक के 51 विद्यार्थियों को विद्यालय के भामाशाह शिक्षकों द्वारा जूते और मौजे वितरित किए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मीठालाल लोहार ने की तथा मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच खेमराम डांगी , विशिष्ट अतिथि वेणीराम गाडरी भोपा जी, एसडीएमसी सदस्य भंवर लाल डांगी, गोवर्धन लाल तेली , प्रथम सहायक सोहन सिंह भागरोत तथा मदन लाल वर्मा संभाग सचिव हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड थे । जूते मौजे वितरण कार्यक्रम के भामाशाह विद्यालय के स्टॉफ साथी मुकेश कुमार मेघवाल, सुमन मीणा तथा श्रवण कुमार रहे । जूते मौजे प्राप्त करके बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे । प्रधानाचार्य मीठालाल लोहार तथा सभी गणमान्य अतिथियों ने भामाशाह शिक्षकों के इस कार्य की सराहना की तथा भामाशाह शिक्षकों का तिलक लगाकर सम्मान किया । इस अवसर पर विद्यालय के पंकज शर्मा, अनीता डांगी, हरिश मीणा लोकेश आमेटा, सहित कई शिक्षक मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन उदय सिंह गुर्जर ने किया ।


