इतने सुंदर आयोजन के लिए विधायक आक्या व संस्थान बधाई के पात्र है: आईएएस रंजन।
ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/दिव्यांगजनो की सहायतार्थ शिविर आयोजित कर सभी की आकांशाओ व अपेक्षाओ पर खरा उतरना सम्मान की बात है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या व उनकी टीम साथ ही श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति इतने सुंदर आयोजन के लिए बधाई के पात्र है। यह विचार जिला कलक्टर आलोक रंजन ने रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मोत्सव व सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर शाखा अजमेर के सौजन्य से दिनांक 12 से 15 दिसम्बर तक स्टेशन रोड स्थित जैन धर्मशाला चित्तौडगढ़ में आयोजित चार दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर के अंतिम दिन शिविर के अवलोकन के दौरान व्यक्त किए। इस दौरान जिला कलक्टर ने दिव्यागजनो से सीधा संवाद स्थापित करते हुए अनेक दिव्यांगजनो को अपने हाथो से उपकरणो का वितरण किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल ने भी शिविर का अवलोकन कर आवश्यक मार्ग दर्शन प्रदान किया।
शिविर संयोजक रवि विराणी ने बताया कि रविवार को शिविर का अंतिम दिन होने से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित हुए। चार दिवसीय शिविर में कुल दो हजार से अधिक दिव्यांगजनो को उपकरण वितरण कर लाभान्वित किया गया। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने भी शिविर में उपस्थित होकर दिशानिर्देश प्रदान किये।
शिविर संरक्षक अनिल ईनाणी ने बताया कि चार दिवसीय शिविर में कुल 20 ब्लाईंड स्टीक, 121 जयपुर फुट, 48 कृत्रिम हाथ, 364 कैलीपर, 158 बैसाखी, 556 कान की मशीन, 182 व्हीलचेयर, 342 ट्राई साईकिल, 6 कृत्रिम पेर, 215 बुजुर्ग छड़ी सहित कुल 2017 दिव्यांगजनो को उपकरण निःशुल्क वितरीत कर लाभान्वित किया गया। शिविर के समापन अवसर पर श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के अजमेर संभाग कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा, शिविर प्रभारी कैलाश चन्द्र शर्मा सहित सम्पूर्ण सदस्यों का टीम आक्या द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर, श्रीफल भेंटकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।