निशुल्क 5001 तुलसी पौधो का वितरण निर्जला एकादशी पर
उदयपुर, स्मार्ट हलचल। मंगलवार को निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर चांदपोल सेवा समिति एवं श्री रामकृष्ण दल द्वारा चांदपोल बाहर जाडा गणेशजी के चौक में 5001 निशुल्क तुलसी के पौधों का वितरण किया गया ।
चांदपोल सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमावत ने बताया कि सर्व प्रथम कार्यक्रम में तुलसी माता की पूजा एवं आरती मातृशक्ति श्रीमती प्रेम कुवर राव, विजयलक्ष्मी जी कुमावत, ऊर्मिला अजमेरा, कृष्णा कुमावत ज्योति सोनी एवं स्थानीय महिलाओ द्वारा की गई।
इसके तत्पश्चात कार्यक्रम के
नि:शुल्क तुलसी पौधे वितरण कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अथितियों के रूप में
श्रीमान तारा चंद जी जैन विधायक उदयपुर शहर,
श्रीमान जगदीश जी श्रीमाली पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार, श्रीमान हनवंतसिंह जी, थानाधिकारी अम्बामाता थाना उदयपुर, श्रीमान फतह सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
श्रीमती विजयालक्ष्मी जी जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा उदयपुर, श्रीमती दुर्गेश चौबीसा, पूर्व पार्षद, श्रीमान गिरीश जी गोस्वामी, पार्षद वार्ड 10, प्रेरणा संस्थान उदयपुर शहर, श्रीमान सन्नी पोखरना जी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो उदयपुर, श्रीमान दलपत जी कुमावत समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी, श्रीमान हिमांशु चौधरी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उदयपुर शहर, श्री सिद्धार्थ सोनी, यूथ कांग्रेस,
इत्यादि अतिथियों द्वारा तुलसी जी के पौधों का वितरण किया गया
इस दौरान चांदपोल सेवा समिति के कार्यकर्ताओं का जोश देखने बन रहा था ।
तुलसी माता के जयकारों के बीच दोपहर 2:00 बजे तक तुलसी वितरण कार्यक्रम चलता यह जानकारी कार्यक्रम व्यवस्था पंकज अजमेरा ने दी।