चाचौड़ा तहसील में आध्यात्मिक पुस्तकों का वितरण
कमल सिंह लोधा की रिपोर्ट
गुना:स्मार्ट हलचल/जिले की चाचौड़ा तहसील के बटावदा, काकरिया चक उमरिया, फतेहपुर, कड़ियां, केदारपुर, टुटया,गुर्जर खेड़ी, आदि ग्रामों में आध्यात्मिक पुस्तकों का प्रचार-प्रसार किया गया सेवादारो ने बताया मानव जीवन को चाहिए कि वह आध्यात्मिकता के कुछ नैतिक कार्यों के साथ-साथ भक्ति करना आरंभ करें, हमारे लिए अनमोल पुस्तक ज्ञान गंगा बताती है मानव जीवन किस प्रकार व्यतीत करना है। हमें मानव जीवन क्यों मिला मानव जीवन का मूल उद्देश्य क्या है? इस सृष्टि में हम कैसे आये यह सब जानने के लिए पढ़े पुस्तक ज्ञान गंगा जिसमें प्रमाण है सृष्टि रचना का प्रमाण पवित्र कुरान, पवित्र बाइबल, पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब, पवित्र चारों वेद, श्रीमद् भागवत गीता, 11 उपनिषद, 18 पुराण आदि से पुस्तक ज्ञान गंगा में जाने गूड़ रहस्य जिससे हमें भक्ति करने में बहुत ही आसानी होती है और मोक्ष की विधि प्राप्त होती है। आज चाचौड़ा तहसील में संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक ज्ञान गंगा का प्रचार प्रसार किया गया पुस्तक सेवा में उपस्थित सेवादार लखन दास, जगदीश दास, गणपत दास, कमल दास,राजू दास, रामदास, बिरला दास, मुरारी दास, गोविंद दास आदि भक्तों ने पुस्तक सेवा की













