Homeभीलवाड़ाजिला अभिभाषक संस्था भीलवाडा कार्यकारिणी चुनाव 2025 सम्पन्न

जिला अभिभाषक संस्था भीलवाडा कार्यकारिणी चुनाव 2025 सम्पन्न

राजेश शर्मा बने अध्यक्ष, रामपाल शर्मा बने महासचिव

भीलवाड़ा में कोर्ट परिसर में जमकर चले पटाखे, ढोल की थाप पर थिरके एडवोकेट्स

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था कार्यकारिणी चुनाव 2025 सफलतापूर्वक पूरे हो गए हैं जिसमें जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष पद पर राजेश शर्मा 167 मतों से विजय हुए हैं। चुनाव परिणाम घोषणा के साथ ही कोर्ट परिसर में उत्साह का माहौल देखा गया और अधिवक्ताओं ने ढोल नगाड़े और आतिशबाजी करते हुए विजय हुए पदाधिकारीयों का स्वागत किया। भीलवाड़ा के 902 मतदाताओं में से 855 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए जिला अभिभाषक कार्यकारिणी का गठन किया है। मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक मित्तल ने बताया कि जिला अभिभाषक संस्था की कार्यकारिणी वर्ष 2025 के चुनाव में 7 पदों पर मतदान हुआ। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कुल 902 मतदाताओं में से 855 मतदाताओं ने अपना मत के अधिकार का प्रयोग किया है। अध्यक्ष पद पर राजेश शर्मा 167 मतों से विजय हुए हैं उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार सेन 419 मतों से विजय हुए हैं महासचिव पद पर रामपाल शर्मा 111 मतों से विजय हुए हैं रेवेन्यू महासचिव पद पर शंभू दास वैष्णव 304 मतों से विजय हुए हैं कोषाध्यक्ष पद पर उदय लाल शर्मा 102 मतों से विजय हुए हैं सह सचिव पद पर रिपु दमन सिंह ज 165 मतों से विजय हुए हैं पुस्तकालय सचिव के पद पर राजू कुमावत 181 मतों से विजय हुए हैं इस पूरे कार्यक्रम में हमने जो कुछ नयापन लाया है मोबाइल का प्रबंध, पोलिंग व काउंटिंग की वीडियोग्राफी और इसके साथ ही सभी विजय हुए उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सोपा गया है।
हमेशा अधिवक्ता के हितों की रक्षा करूंगा: नवनियुक्त अध्यक्ष शर्मा
नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि मैं सभी अधिवक्ता साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने मुझे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से विजय बनाया है। मैं हमेशा अधिवक्ता के हितों की रक्षा करूंगा और अधिवक्ता की सभी सुविधाओं को पूरा करूंगा। यह मेरे अकेले की जितने ही है यह सभी अधिवक्ताओं की जीत है।
चुनाव प्रकिया मे इनका रहा सहयोग
सम्पूर्ण चुनाव प्रकिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये सहायक चुनाव अधिकारी देई लाल रणवा, फिरदोस अहमद शेख, कीर्ति सोलंकी, कुशल साहु, राघव आचार्य सहित पोलिंग ऑफिसर विपुल सेठिया, श्याम सुन्दर शर्मा, रजत अजमेरा, नरेश मेघवंशी, निर्भय सिंह खींची, हेमलता राव, नीलम बाहेती, गायत्री साहू, चंचल पाराशर, नेहा जैन, मंजू गुर्जर, खुशबु मुर्जी, विनोद तेली, इन्द्र कुमार नायक, आशिष गौतम, विनोद रनवा, ओम प्रकाश तेली, मोह. फहजान, शिव पत्रिया, दीपक पारीक, आरिफ काजी, मोहम्मद सलीम, हेमन्त दाधीच, अंकित शर्मा का सहयोग रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES