राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने दिए निर्देश
District and Session Judge gave instructions to hold National Lok Adalat on 13th July
(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार 13 जुलाई 2024 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाने हेतु आज अजय शर्मा , अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला एवं सेशन न्यायाधीश,ने भीलवाडा जिले के सभी न्यायिक अधिकारीयों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश,अजय शर्मा ने बैठक में भाग लेने वाले भीलवाडा जिले के समस्त न्यायिक अधिकारियों को न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को वरियता के आधार पर निस्तारण करने एवं इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी पीठासीन अधिकारीयों को योजनाबद्व तरीके से प्रकरणों में प्रत्येक तारीख पेशी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा राजीनाया योग्य मामलो को चिन्हित करने एवं उनमें प्री-
काउसंलिंग के माध्यम से एवं अधिवक्तागण एवं पक्षकारों में राजीनामे के प्रयास के निर्देश दिए ।
इससे पूर्व बैठक में प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अब तक किये गये प्रयासों एवं तैयारियो से अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया ।
प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव ने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों को साथ साथ बैठाकर आपसी बातचीत व राजीनामें के आधार पर विवाद को निस्तारण का प्रयास किया जाता है। लोक अदालत का माहौल न्यायालय जैसा नहीं होकर अनौपचारिक व बहुत ही सहज होता है। लोक अदालत के समक्ष दोनों पक्ष अपनी बात खुलकर कह सकते है।
प्राधिकरण सचिव द्वारा आमजन से अपील की है कि वे अपने राजीनामें योग्य मामले लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराये जिससे उनका धन व समय दोनों की बचत होगी।