शाहपुरा:-स्मार्ट हलचल/आचार्य समाज विकास समिति कादीसहना के लोग त्रिमूर्ति चौराया से ढोल-नगाड़ों के साथ रामद्वारा , सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल से होते हुए उपखण्ड कार्यालय जिला बचाओ संगर्ष समिति के क्रमिक अनशन पर पहुचे जहा एडिशनल एसपी को ज्ञापन दिया फिर उसके बाद जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा , संयोजक राम प्रसाद जाट , महा सचिव कमलेश मुंडेतिया संस्था उपाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह राणावत , सचिव वीरेन्द्र पत्रिया , पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक मीणा , कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश पाठक , संघर्ष समिति के सदस्य रामेश्वर सौलंकी आदि ने आचार्य समाज के अध्यक्ष राम अवतार आचार्य , उपाध्यक्ष महावीर आचार्य , महा सचिव गोपाल आचार्य , जितेन्द्र आचार्य आदि का स्वागत किया।
आचार्य समाज के लोगो ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा प्रदेश में नवगठित शाहपुरा जिले को स्वरचित मापदण्डो पर खरा नही उतरने पर शाहपुरा जिले को वापस हटाया जाना पूर्णतया असंवेधानिक और जनविरोधी निर्णय है।ऐसे में शाहपुरा जिले की अहमियत , आवश्यकता और पूर्व की सरकार द्वारा तय किये गए मापदण्डो को देखने से यह प्रतीत होता है कि शाहपुरा जिले बनने और रहने की सभी योग्यताओ और मापदण्डो को पूरा करता है।लेकिन पूर्व आईएएस ललित के.पंवार कमेटी ने मनगढ़त और झूठे मापदण्ड दर्शाते हुए निगेटिव रिपोर्ट शाहपुरा जिले की तैयार की जो सरकार की गलत व ग्रस्त दुर्भावना दर्शाता है।
आज के इस जिला बचाओ संघर्ष समिति के कार्यक्रम में आचार्य समाज के अध्यक्ष राम अवतार , उपाध्यक्ष महावीर आचार्य , महा सचिव गोपाल आचार्य , जितेंद्र आचार्य , मनीष आचार्य , नन्द लाल आचार्य , शम्भू आचार्य , संजय आचार्य आदी उपस्थित रहे।
मीणा समाज ने भी किया जिला बचाओ संघर्ष समिति का समर्थन
शाहपुरा:-शाहपुरा को जिला बनाने के समर्थन में जिला बचाओ संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया मीणा समाज ने कहा कि विगत 28 दिसम्बर 2024 को राजस्थान सरकार द्वारा शाहपुरा से जिले का दर्जा वापस देने का जो जन विरोधी निर्णय लिया गया है उसके विरोध में और शाहपुरा को पुनः जिले का दर्जा दिलवाने के लिए आपके नेतृत्व में जो आंदोलन शाहपुरा में किया जा रहा है उसके समर्थन में हम सभी आपके साथ है और आप द्वारा आगे भी रणनीति के तहत जो भी निर्णय जनकल्याण को देखते हुए लिए जाएंगे हम सभी तन-मन और धन से आपके साथ रहेंगे।
मीणा समाज के समर्थन में हेमराज मीना , कैलाश मीणा , श्रवण मीणा , कालू मीणा , राम प्रसाद मीणा , हंसराज मीणा , दुर्गा लाल मीणा , बबलू मीणा आदि उपस्थित रहे।