Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़जिला अभिभाषक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों का लेकर विधायक आक्या को...

जिला अभिभाषक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों का लेकर विधायक आक्या को सौंपा ज्ञापन

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिला अभिभाषक संस्थान चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष एसपीसिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्यकारिणी के पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने बुधवार को विधायक चंद्रभान सिंह आक्या से उनके कार्यालय में भेंटकर पुराने व नवीन न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के पेयजल, पार्किंग, 100 नये चेम्बर निर्माण, 30 किलोवाट का सोलर संयंत्र स्थापित कराने, श्रम न्यायालय को कलेक्ट्रेट परिसर मे स्थानांतरीत कराने व न्यायालय उपखण्ड अधिकारी की पत्रावलियां सुनवाई हेतु भूतल पर न्यायालय शिफ्ट करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की गयी।
संस्थान के निर्माण कमेटी के संयोजक एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा ने बताया की संस्थान के ज्ञापन/मांगपत्र पर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने मौके पर ही युआईटी सचिव कैलाश गुर्जर से दूरभाष पर वार्ता कर मांगपत्र अनुसार शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कराने की बात कही। युआईटी द्वारा मौके पर ही नवीन व पुराने न्यायालय भवन में 2 ट्युबवेल, मोटर ऐसेसिरिज मय टंकी व नवीन न्यायालय परिसर के पार्किंग क्षेत्र मे 10 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा ने बताया की इससे पूर्व भी विधायक आक्या के प्रयासों से अधिवक्ताओं, पक्षकारों व आमजन के वाहनों की पार्किंग हेतु न्यायालय परिसर में 10 लाख रूपये की लागत से टीन शेड का निर्माण कराया गया है। विधायक आक्या ने न्यायालय भवन में अधिवक्ताओं व आमजन के बैठने के हाॅल व चेम्बर्स में निःशुल्क बिजली हेतु 10 लाख का सोलर संयंत्र अल्ट्राटेक आदित्य सीमेंट वर्क्स के सीएसआर मद से लगाने हेतु मौके पर ही पत्र जारी किया। विधायक आक्या ने पक्षकारों व आमजन की सुनवाई हेतु श्रम न्यायालय व उपखंड न्यायालय के शिफ्टिंग को लेकर जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ से दूरभाष पर वार्ता की जिस पर जिला कलक्टर द्वारा मांग अनुसार आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया। नवीन न्यायालय परिसर मे करीब 100 वकील चेम्बरस की ओर आवश्यकता होने की मांग पर विधायक आक्या ने राज्य सरकार व औधोगिक संस्थानों से चेंबर निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES