नीरज मीणा
मंडावर। स्मार्ट हलचल/मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) के द्वारा जिला स्तर पर भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया।
वर्तमान में महवा सीईओ ओफिस कार्यरत ओमप्रकाश मीणा निवासी हिगोंटा ने अपने माता पिता की यादगार में
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगोटा में बनवाए गए कमरों के लिए निदेशक महोदय प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर के निर्देशानुसार आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया।
यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी ( प्रारंभिक शिक्षा) दौसा के कार्यालय में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा ओमप्रकाश मीणा के परिवार के सदस्य एवं युवा बहुउद्देशिय टीम हिंगोटा के सदस्य हरीश मीणा, अमर सिंह,महेंद्र,लोकेश , जीतराम,छोटेलाल,बोदनराम, होते लाल सैनी आदि उपस्थित रहे।