Homeभरतपुरजिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया रूट मार्च

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया रूट मार्च

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डूंगरपुर जिला प्रशासन अलर्ट है। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने रविवार को लगभग दो घंटे तक शहर में गणपति प्रतिमाओं की विसर्जन यात्राओं और धार्मिक जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया। शहर के पुराना हॉस्पीटल, कंसारा चौक, सोनिया चौक, घुमटा बाजार, माणक चौक, फौज का बड़ला, घांटी से होते हुए पुरानी, सब्जी मण्डी, मोचीबाजार, फरासवाड़ा होते हुए पुनः पुराना हॉस्पीटल पहुंचे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेशचंद्र धाकड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार राजोरा, नगर परिषद आयुक्त लोकेश पाटीदार, कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल भी साथ रहे। रूट मार्च के दौरान जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मार्ग में बिजली और केबल के तारों को सुरक्षित ऊंचाई पर करने, अतिक्रमण हटाने और साफ-सफाई के निर्देश दिए। विसर्जन यात्रा और जुलूस के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और कानून व्यवस्था में बाधा डालने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दो नदी पुल पर प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल का भी निरीक्षण किया। विसर्जन स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस और सिविल डिफेंस के जवान, तैनात रखने, बेरिकेडिंग और चेतावनी लिखे संदेश के बैनर लगाने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में लाइफ सेविंग जैकेट, रोशनी और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। दो नदी पुल पर क्राउड मैनेजमेंट चाक-चौबंद रखने और घाट पर जमी काई और झांडि़यां हटाने और मार्ग में साफ-सफाई के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सिंह ने सभी से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा यदि किसी के भी ध्यान में कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका वाली कोई बात आती है, तो प्रशासन को अवगत कराएं।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES