आसीन्द-स्मार्ट हलचल/पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतरपुरा, बदनोर के शारीरिक शिक्षक एवं कबड्डी कोच अनिल कुमार शर्मा को स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ,एसपी हिमांशु जांगिड़ ,कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ,ब्यावर विधायक शंकर रावत ,सभापति नरेश कनोजिया द्वारा सम्मानित किया गया
शर्मा ने भारतीय खेल प्राधिकरण बैंगलोर (SAI ) द्वारा डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग मैं 1 वर्ष का कबड्डी में प्रशिक्षण किया यह कोर्स करने वाले ब्यावर एवं भीलवाड़ा क्षेत्र के पहले युवा शारीरिक शिक्षक होंगे ,आसीन्द क्षेत्र के शम्भूगढ निवासी है,
इस सम्मान का श्रेय माता-पिता एवं अपने मित्र नरपत सिंह , दीपेश , राधेश्याम बागड़ी ,मनोज कुमार गुर्जर, महावीर जाट को दिया