Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़जिला कलक्टर बेगूं पहुंचे, जहा आमजन की सुनी समस्या

जिला कलक्टर बेगूं पहुंचे, जहा आमजन की सुनी समस्या

@ महेन्द्र धाकड़

चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/आमजनों के परिवादों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए त्रि स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बेंगू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काटुंदा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के ले सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में पंचायत के विभिन्न गांवों के 40 से अधिक परिवादी अपने अभाव अभियोग लेकर जिला कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुए।

जिला कलक्टर ने एक-एक कर परिवादियों को अपने समक्ष बैठाकर उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अतिक्रमण, पट्टा, खाद्य सुरक्षा, पीएम आवास, पेंशन परिलाभ, कार्यों की गुणवत्ता सहित सरकारी विभागों से संबंधित आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों से स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनसे संबंधित योजनाओं की प्रगति का फीडबैक भी लिया और अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने पीएचडी के अधिकारियों से आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कृषि कार्य के लिए बिजली की व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उज्जवला योजना की पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शन प्रदान किए।

– एकलव्य ज्ञान केंद्र लाइब्रेरी का निरीक्षण किया

जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय काटूंदा परिसर में संचालित एकलव्य ज्ञान केंद्र लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और बिजली, पुस्तकों की व्यवस्था इत्यादि की जानकारी ली ।

– उप जिला चिकित्सालय बेंगू का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने उप जिला चिकित्सालय बेंगू का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केंद्र, टीकाकरण कक्ष, जननी सुरक्षा कक्ष, एमसीडी, ईसीजी कक्ष, लैबोरेट्री आदि का निरीक्षण किया और स्टाफ, दवाइयों की उपलब्धता, उपकरणों, मशीनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने चिकित्सालय में पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, विभिन्न कक्षों को सुव्यवस्थित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES