बानसूर।स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम पंचायत बुटेरी में बुधवार कों जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने रात्रि चौपल कर आमजन की परियोजनाएं सुनी। जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान राजस्व, सड़क, पेयजल, अतिक्रमण ,बिजली व सड़क निर्माण संबंधित कुल 18 प्रकरण प्राप्त हुए जिनके नियमानुसार शीघ्र ही निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ,उपखंड अधिकारी अनुराग हरित, तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़, विकास अधिकारी महेंद्र सैनी ,स्थानीय सरपंच कैलाश देवी सहित ब्लॉक , पंचायत स्तरीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।