Homeराजस्थानकोटा-बूंदीआर्ट गैलरी में सजी दो साल की उपलब्धियों की प्रदर्शनी, जिला कलक्टर...

आर्ट गैलरी में सजी दो साल की उपलब्धियों की प्रदर्शनी, जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ

विकास प्रदर्शनी में विभागों ने लगाए स्टॉल, गरड़दा परियोजना का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र

जिला विकास पुस्तिका का भी हुआ विमोचन

16 दिसम्बर 2025

बूंदी- स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार के कार्यकाल के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से आर्ट गैलरी में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय ‘जिला विकास प्रदर्शनी’ का जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जिले में बीते दो वर्षों में हुए बदलाव और विकास कार्यों की सराहना करते हुए इसे आमजन के लिए प्रेरणादायक बताया।

प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अनुप्रिया,राजकुमार श्रृंगी सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

फ्लेक्स पैनल्स पर उकेरी गई विकास की कहानी
आर्ट गैलरी में प्रवेश करते ही फ्लेक्स पैनल बोर्ड्स के माध्यम से राज्य और बूंदी जिले की प्रगति की कहानी बयां की गई है। प्रदर्शनी में पिछले दो वर्षों के दौरान आधारभूत ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में हुए कार्यों को बेहद आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। जिला कलक्टर ने एक-एक पैनल का बारीकी से अवलोकन किया और प्रदर्शित चित्रों के माध्यम से दर्शायी गई विकास यात्रा की प्रशंसा की।

विभागीय स्टॉल्स पर दिखी प्रगति, गरड़दा मॉडल को मिली सराहना
प्रदर्शनी परिसर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा अपनी उपलब्धियों को दर्शाने के लिए स्टॉल लगाए गए हैं। इसमें जयपुर विद्युत वितरण निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद, शिक्षा, महिला अधिकारिता, स्वच्छ भारत मिशन, जिला मत्स्य विकास परियोजना और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अपने स्टॉल के माध्यम से विभागीय प्रगति का प्रदर्शन किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा तैयार किया गया ‘गरड़दा पेयजल एवं सिंचाई परियोजना’ का मॉडल प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बना रहा। आमजन और अतिथियों ने इस मॉडल को खूब सराहा। कलक्टर अक्षय गोदारा ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर वहां मौजूद अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता को मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली।

‘जिला विकास पुस्तिका’ का विमोचन
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, बूंदी द्वारा प्रकाशित ‘जिला विकास पुस्तिका’ का विमोचन भी किया। पुस्तिका में बीते दो सालों में बूंदी जिले में हुए विकास कार्यों का विस्तृत ब्यौरा और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का समावेश किया गया है, ताकि आमजन एक ही जगह पर सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकें। साथ ही, विभाग की ओर से प्रचार साहित्य का वितरण भी किया गया।

प्रदर्शनी प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी

विकास प्रदर्शनी केवल सरकारी उपलब्धियों का लेखा-जोखा नहीं है, बल्कि ज्ञान का एक बड़ा स्रोत भी है। यह प्रदर्शनी 18 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आमजन के लिए पूर्णतः निःशुल्क खुली रहेगी। प्रदर्शनी में उपलब्ध जानकारी और वितरित की जा रही प्रचार सामग्री विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ‘करंट अफेयर्स’ और सरकारी योजनाओं को समझने में बेहद उपयोगी साबित होगी। जिला कलक्‍टर ने युवाओं और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस प्रदर्शनी का लाभ उठाएं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES