Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबूंदी महोत्‍सव 2025 जिला कलक्‍टर ने लिया कार्यक्रम स्‍थलों का जायजा

बूंदी महोत्‍सव 2025 जिला कलक्‍टर ने लिया कार्यक्रम स्‍थलों का जायजा

बूंदी- स्मार्ट हलचल|तीन दिवसीय ‘बूंदी महोत्सव 2025’ के तहत बूंदी शहर के विभिन्‍न स्‍थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम, स्‍थलों का जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा ने निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश निर्देश दिए।
महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए, जिला कलक्‍टर ने शुक्रवार को शोभायात्रा मार्ग, गढ़ पैलेस, कुंभा स्टेडियम और नवल सागर सहित प्रमुख आयोजन स्थलों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल, सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्‍होंने नवल सागर पार्क में 9 नवंबर को होने वाली बॉलीवुड नाइट (सिने संध्या) के दौरान भीड़ की संभावना को देखते हुए, मंच के आगे सुरक्षा की दृष्टि से ‘डी’ (बैरिकेडिंग) बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने सभी कार्यक्रमों को निर्धारित समय पर ही शुरू करने की सख्त हिदायत दी, ताकि व्यवस्था बनी रहें।
उन्होंने कुम्भा स्टेडियम में आगामी 9 नवम्बर से आयोजित होने वाले उद्योग मेले की तैयारियों का भी जायजा लेकर निर्देश दिए कि मेले का मुख्य आकर्षण सैंड आर्ट के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से कर ली जावे साथ ही भीड़ को देखते हुए पुलिस जाप्ते की व्यवस्था रखी जावें।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, उपखंड अधिकारी बूंदी लक्ष्मीकांत मीणा, पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES