मनोज खंडेलवाल
दौसा। स्मार्ट हलचल/जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में 19 दिसंबर, गुरुवार को पंचायत समिति बैजूपाड़ा की ग्राम पंचायत बिवाई में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला कलक्टर गांव के लोगों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान के प्रयास करेंगे।रात्रि चौपाल में जिला प्रशासन विभिन्न विभागों की सेवाओं की जानकारी भी प्रदान करेगा और गांव की विकास गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करेगा। जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार के साथ संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर ग्रामवासियों को उनकी जनसुविधाओं और अन्य विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी जाएगी।