बीगोद@
गौरव मूंदड़ा
कोठारी बांध की नहरों को सुधार कर छोड़ा जाएगा पानी
स्मार्ट हलचल/कोठारी बांध जल वितरण समिति की बैठक शुक्रवार को बांध पर हुई। बैठक में किसानों ने बांध की नेहरो की अव्यवस्थाओं पर जमकर हंगामा किया और नहरों की हालत में सुधार के बाद पानी छोड़ने की मांग करने लगे।
इस पर शाहपुरा जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बैठक में जल संसाधन विभाग के अफसरों को जमकर लताड़ लगाई। जिला कलक्टर शेखावत ने अफसरों से कहां की बांध की नेहरों की सम्पूर्ण सफाई करने और दुरस्त करने के बाद पानी छोड़ने के निर्देश दिए। बांध की नहरों की मरम्मत करने वाले ठेकेदार के खिलाफ नोटिस देकर रिकवरी करने के भी आदेश दिए गए।
बैठक में नंदराय सरपंच शंकर ढ़लीवाल और जालिया सरपंच सुरेंद्र सिंह ने मॉडल बांध के तहत कोठारी बांध पर हुए 13 करोड़ रुपए के कार्यों की जांच करने और बांध पर फैली अवस्थाओं को सुधारने की मांग रखी। इस पर जिला कलक्टर शेखावत ने निर्माण और मरम्मत कार्यों के जांच के आदेश अफसरों को दिए।
किसान हेमराज माली, सत्यनारायण अहीर, सोहनलाल गुर्जर सहित अन्य किसानों ने बैठक में जल संसाधन विभाग के अफसरों द्वारा सुनवाई नही करने का आरोप लगाकर विरोध जताया।
इस दौरान तहसीलदार सजना राम, अधिक्षाशी अभियंता नेमीचंद अजमेरा,सहायक अभियंता रामप्रसाद मीणा, कनिष्ठ अभियंता शमीम खां,
प्रधान करण सिंह बेलवा, उप प्रधान कैलाश सुथार सहित किसान मौजूद रहे।
अगली बैठक 4 नवंबर को होगी
बैठक में जिला कलक्टर शेखावत ने बांध और नहरों की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई और बैठक को निरस्त कर आगामी बैठक 4 नवंबर को रखने के आदेश दिए। अगली बैठक के बाद बांध की नहरों में पानी छोड़ा जाएगा । पानी छोड़ने के दौरान मौके पर तहसीलदार मय पुलिस जाब्ते के तैनात रहने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने आगामी 3 नवंबर तक नहरों की सफाई और व्यवस्थाओं में सुधार की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश तहसीलदार को दिए।
बैठक में किसानों की संख्या भी कम थी जिसको लेकर भी जिला कलक्टर ने नाराजगी जताई।