Homeभीलवाड़ाजिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित स्काउट गाइड को किया सम्मानित

जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित स्काउट गाइड को किया सम्मानित

District Collector Scout Guide

मोनू सुरेश छीपा।

शाहपुरा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वाधान मे राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले स्काउट/गाइड एवं अभिभावको का सम्मान समारोह कैम्प स्थल शिवपुरा, शाहपुरा मे रखा गया।
स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय एडवेंचर प्रोग्राम जॉ की 14 जनवरी से 18 जनवरी तक मनाली हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने जा रही है। जिसके तहत राष्ट्रीय स्तर पर जाने वाले स्काउट गाइड का सम्मान समारोह
शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा के मुख्य अतिथ्य तथा जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी की अध्यक्षता एवं विशिष्ठ अतिथि अजमेर मंडल प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वरलाल धाकड़, स्थानीय संघ के अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा के तत्वाधान में सभी स्काउट/गाइड/रोवर रेंजर का समान किया गया। साथ ही उनके अभिभावको का भी सम्मान माल्यार्पण के साथ पगड़ी एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया। जिला कलेक्टर ने सर्वश्रेष्ठ स्काउट सिंटू कहार केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट का भी पगड़ी पहनकर पगड़ी पहनकर वह पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि धाकड़ ने जिला कलेक्टर से स्काउट गाइड स्थल की चार दिवारी वह एक हाल के निर्माण की मांग की गई। कार्यक्रम में योगेश मणियार, अखिल व्यास, विनोद पाराशर, मदन कँवर शर्मा आदि भामाशाहो का भी अभिनंदन स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव नवनीत सिंह राणावत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे प्रधानचार्य सत्यनारण कुमावत, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी द्वारकाप्रसाद पारिक, चंद्रशेखर जोशी, रश्मि व्यास, हंसा हाड़ा, किशन लाल कहार, सुलेमान खान, सिद्धार्थ नारंग, अंकित भट्ट, विशान सारस्वत,
कलेक्टर टीकम चंद बोहरा ने सभी को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी साथ ही आगामी दिनों मे मनाली जाने वाले स्काउट/गाइड को भी शुभकामनाएं दी।
जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल बाल्दी द्वारा सभी को स्काउट गाइड के क्रियाकलाप एवं इनका जीवन मे महत्व और योगदान समझाया गया।
अंत मे सचिव उर्मिला पाराशर द्वारा सभी का धन्यवाद् ज्ञापित किया गया।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES