बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने शनिवार को नैनवां उपखंड क्षेत्र के अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों जजावर एवं दुगारी का दौरा कर वहां राहत कार्यों का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने ग्वाला के बालाजी बांध की सुरक्षा भी देखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरत के अनुसार फूड पैकेट उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सा की सभी सुविधाएं रहें एवं बहते हुए पानी के समीप कोई नहीं जाए, इसके पुख्ता इंतजाम रहें।
इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, हिंडोली विधायक अशोक चांदना, नैनवां प्रधान पदम नागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखण्ड अधिकारी नैनवां प्रीति मीणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।