हर सप्ताह साइकिल यात्रा व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से चलेगा विशेष अभियान
बूंदी- स्मार्ट हलचल|खेलकूद विकास समिति द्वारा संचालित ‘स्वच्छ गांव–स्वस्थ भविष्य’ जन-जागरूकता अभियान का आज जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा द्वारा पोस्टर विमोचन कर औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर गोदारा ने कहा कि ग्राम स्वच्छता और ग्रामीणों का स्वास्थ्य—दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। स्वच्छ वातावरण के बिना स्वस्थ समाज की कल्पना संभव नहीं। कलेक्टर गोदारा ने समिति की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ युवाओं में दैनिक शारीरिक सक्रियता को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण प्रयास है।
समिति के अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को ग्राम्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाना है, स्वच्छ गांव न केवल रोगों से सुरक्षा देता है बल्कि बच्चों व युवाओं के लिए स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करता है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत हर सप्ताह बूंदी खेलकूद विकास समिति के सदस्य साइकिलों से गांव-गांव पहुंचकर नुक्कड़ सभाओं, संवाद कार्यक्रमों और पोस्टर प्रचार के माध्यम से लोगों को घर–आंगन, गलियों, चौपालों एवं सामुदायिक स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेंगे।
समिति के सचिव दीपक गुर्जर ने बताया कि अभियान में विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं को दैनिक व्यायाम, रनिंग, साइक्लिंग, योग एवं अन्य शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि वे स्वच्छता के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक बनें।


