बेगूं में जिला कलक्टर ने सुने लोगों के अभाव- अभियोग, निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में बेंगू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जयनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस से पहले सब जेल बेगूं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपखण्ड अधिकारी मनस्वी नरेश, तहसीलदार धर्मेन्द्र स्वामी मौजूद रहे। उस दौरान कैदियों से भोजन एवं आवास व्यवस्था के बारे में जानकारी ली एवं नियमित साफ-सफाई व सुरक्षा हेतु निर्देश किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयनगर में वृक्षारोपण किया गया। इस के बाद रात्रि चौपाल में पंचायत के विभिन्न गांवों के लोग अपनी समस्याओं लेकर उपस्थित हुए। जिला कलक्टर ने एक-एक कर ग्रामीणों को अपने समक्ष बैठाकर उनके अभाव- अभियोग सुने और उनके निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने दिव्यंगता पेंशन के प्रकरणों में हाथो- हाथ पेंशन स्वीकृत कर दी। बेगू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जयनगर के गुणता गांव निवासी 9वी कक्षा के विद्यार्थी कालू पिता चुन्नीलाल भील को दिव्यांग होने के बावजूद दिव्यांगता पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। जयनगर में रात्रि चौपाल के दौरान जब यह मामला जिला कलक्टर आलोक रंजन के संज्ञान में आया तो उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी, सीएमएचओ आदि अधिकारियों को सभी विसंगतियों को दूर कर कालू भील को तुरंत दिव्यंगता पेंशन दिलवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार चांचपुर निवासी बालिका भावना पिता पप्पू भील के दिव्यांगता पेंशन से जुड़े एक अन्य प्रकरण में जिला कलक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी, ई मित्र व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को तुरंत आवेदन करवा कर पेंशन चालू करवाने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। ग्राम पंचायत जयनगर की बानोडा ग्राम की चारागाह भूमि पर सघन वृक्षारोपण किये जाने पर वृक्ष मित्रों को पौधे वितरित कर सम्मानित किया गया एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण हेतु समस्त अधिकारीगणों को निर्देषित किया गया। उत्कृष्ठ अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं एवं खेल प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।


