जिला गौशाला संघ की बैठक संपन्न
स्मार्ट हलचल/झालावाड़ जिला गौशाला संघ की बैठक गोविन्द गौशाला बकानी द्वारा बालाजी पार्क में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव कालू भैया ने की जिसमे जिले भर की 35 गौशालाओ के लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया
बैठक के प्रारंभ में झालावाड़ जिला गौशाला संघ के सरक्षक ओम प्रकाश चतुर्वेदी द्वारा गौशालाओ में किये जा रहे नवाचारों के बारे में बताया कि प्रत्येक गौशाला को सवामणी व तुला दान जैसे कार्यक्रम जन्मोत्सव शादी विवाह के समय करने चाहिए | सरक्षक छगन सिंह गुर्जर ने बताया कि गौशालाओ में अगरबती दीपक व् गौमूत्र से सौन्दर्य प्रसाधन बनाने की प्रशिक्षण आयोजित किये जाने चाहिए साथ ही प्राथमिक उपचार के लिए गौशाला के ही किसी कर्मचारी को प्रशिक्षित करना चाहिए जिससे आवशयकता पड़ने पर गौवंश का इलाज हो सके |
बैठक में उपस्थित सभी गौशाला प्रतिनिधि ने अपने – अपने गौशालाओ की समस्याओ को रखा जिसके लिए अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव द्वारा सभी को आश्वस्त किया कि सभी गौशालाओ की समस्याओ के समाधान के लिए सयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग से विस्तृत चर्चा करेंगे और जिले की समस्त गौशालाओ के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जावेंगे
सभी गौशाला संचालको ने मांग की है कि गौशाला क्षेत्र में आने वाली चरगाह भूमि को गौशालाओ को हरा चारा उत्पादन करने के लिए लीज पर दी जानी चाहिए | बैठक का संचालन जिला सचिव प्रेम दाधीच ने किया | अंत में उपाध्यक्ष निलेश सेन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया |