Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर श्री व्यापार महासंघ टोंक का नवाचार,District...

जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर श्री व्यापार महासंघ टोंक का नवाचार,District Election Officer

जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर श्री व्यापार महासंघ टोंक का नवाचार,

– अंगुली पर स्याही का निशान दिखाने पर विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा दी जाएंगी विशेष छूट,

– 5 से 30 प्रतिशत तक मिलेगी छूट-27 अप्रैल को रहेगा ऑफर

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक। स्मार्ट हलचल/लोकसभा चुनाव – 2024 में मतदान के बाद अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाने पर टोंक शहर के 24 प्रमुख प्रतिष्ठान 5 से लेकर 30 प्रतिशत तक की छूट देंगे। यह छूट शनिवार, 27 अप्रैल को लागू रहेगी।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० सौम्या झा की पहल पर श्री व्यापार महासंघ टोंक ने यह नवाचार किया है। इनमें मैट्रर्स, चांदी एवं सोने की खरीद, कूलर, कॉस्मेटिक उत्पाद, एलईडी टीवी, सैनेट्री उत्पाद, फूड एवं कोल्ड ड्रिंक्स, किराणा सामान, जूते, सैंडल एवं स्लिपर, मोबाईल सामान, मिठाई, ई-रिक्शा, बैटरी, कपड़े आदि शामिल है। गुरूवार को श्री व्यापार महासंघ टोंक के अध्यक्ष मनीष बंसल ने 24 प्रतिष्ठानों के छूट का ऑफर लेटर सौंपा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० सौम्या झा ने कहा कि मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए चलाई जा रहे अभियान की श्रृंखला में श्री व्यापार महासंघ टोंक द्वारा किये जा रहे नवाचारों के सकारात्मक परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि इससे मतदाता प्रेरित होंगे और मत प्रतिशत में वृद्धि होगी। श्री व्यापार महासंघ टोंक के अध्यक्ष मनीष बंसल ने कहा कि टोंक के उद्यमी एवं व्यापारी नवाचार के लिए जाने जाते हैं। यह नवाचार टोंक के लिए नजीर बनेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह ऑफर एक दिन के लिए रखा गया हैं।
—— टोंक शहर के इन प्रतिष्ठानों में रहेगी विशेष छूट ——
स्पेस फर्नीचर सिविल लाईन, अग्रवाल ज्वैलर्स सुभाष बाजार, रवि इलेक्ट्रोनिक कचहरी दरवाजा, गुरूदेव जनरल स्टोर पुरानी टोंक, गुरूदेव गैलेरी पुरानी टोंक, अनुपम ऑडियो विजन न्यू बस स्टैण्ड टोंक, मिहिर इलेक्ट्रोनिक्स न्यू बस स्टैंड, स्वाती ट्रेडर्स छावनी, चंदलाई वॉटर पार्क चंदलाई, आस्ता होटल नेशनल हाईवे, मंगल स्टेशनरी हॉस्टिपल रोड़ टोंक, कमल कुमार-विमल कुमार किराणा मर्चेंट घंटाघर, मुनव्वर बूट हाउस कचहरी दरवाजा, बाटा शू पैलेस कचहरी दरवाजा, सरसा गोल्ड, हरीश मोबाईल सुभाष बाजार, जैन म्यूजिक मोबाईल मर्चेंट बड़ा कुआ, न्यू जोधपुर स्वीट कॉर्नर सुभाष बाजार एवं कलेक्ट्रेट के सामने, अग्रवाल मिष्ठान भंडार नगर परिषद के सामने, ओएमएस ऑटो मैसी शौरूम सवाई माधोपुर रोड़, धनश्री इंटरप्राइजेज सवाई माधोपुर रोड़, एसआर टैक्सटाईल्स सुभाष बाजार एवं रिधि श्री सौलर आईडीबीआई बैंक के पास टोंक पर विशेष छूट दी जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES