Homeसीकरमीना सेवा संघ की जिला कार्यकारिणी का किया विस्तार

मीना सेवा संघ की जिला कार्यकारिणी का किया विस्तार

विधानसम्मत न्याय और हक़ के लिए भरी एकजुट हुंकार

भरत देवड़वाल

जीणमाता। स्मार्ट हलचल|रविवार को जीणमाता की गणेश धर्मशाला में मीना समाज के मातृ-संगठन राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ सीकर जिला इकाई की मीटिंग जिलाध्यक्ष बाबूलाल काँवट की अध्यक्षता में सपन्न हुई। मीटिंग की शुरुआत महान स्वतंत्रता सैनानी तथा मीना समाज के वर्तमान के शिल्पकार लक्ष्मीनारायण झरवाल के छाँया चित्र पर पुष्पांजलि और गगनभेदी जयकारों से हुई। जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर मनसुख मीना को उपाध्यक्ष, प्रकाश चन्द्र मीना केसरदेव मीना को सलाहकार, महावीर प्रसाद मीना अनील मीना को संगठन मंत्री, जगदीश प्रसाद मीना को संयुक्त महामंत्री, श्रीमती सुनीता मीना को महिला प्रकोष्ठ सचिव, ओमप्रकाश मीना को युवा प्रकोष्ठ सचिव तथा श्रवण मीना को सांस्कृतिक एवं प्रचार मंत्री पद की शपथग्रहण कराई। जिलाध्यक्ष ने कानूनी मामलों पर अपडेट किया जिस पर सभी ने संतोष व्यक्त करते हुए संविधानसम्मत न्याय और हक के लिए हर कीमत पर एकजुट सक्रीय सहयोग की वचनबद्धता जताई।

जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभुदयाल मीना ने गुलामी मानसिकता को दूर करने के साथ ही ठेकाप्रथा और शोषण प्रथा को जड़ से उखाड़ने का आह्वान किया । मीटिंग में संरक्षक पुरणमल मीना, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष सज्जन कुमार मीना, उपाध्यक्ष भिवाराम@रामकरण मीना अनील मीना, जिला महामंत्री गोपाल सिंह पबड़ी, कोषाध्यक्ष भागचन्द मीना, सीकर तहसील अध्यक्ष बजरंगलाल मीना, श्रीमाधोपुर अध्यक्ष अरुण मीना, खंडेला मंत्री रामजीलाल मीना, नीमकाथाना अध्यक्ष जगमालसिंह मीना, लक्ष्मणगढ़ अध्यक्ष रोहिताश मीना, धोद अध्यक्ष रामनिवास मीना, दांतारामगढ़ मंत्री गोकुल मीना, पाटन अध्यक्ष बाबूलाल मीना अपनी अपनी अपनी कार्यकारिणी के साथ शामिल हुए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES