एनएसयुआई के जिला महासचिव ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर कई बड़े पदों पर कार्य किया
वर्तमान में रह चुके हैं गांव बासडा धनजी की वार्ड पंच एवं महाविद्यालय में अध्ययन के समय कर चुके हैं निर्विरोध विज्ञान संकाय के छात्रों का अध्यक्ष पद पर प्रतिनिधित्व
युनुस खान
भीनमाल / स्मार्ट हलचल/सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है यह शायरी वाक्य में एनएसआईयु के जिला महासचिव आकाश खान पर सही तरीके से बैठती है जो आकाश अपनी मेहनत लगन से एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे है। बहुत जल्द एनएसयुआई के नवीन कार्यकारिणी में आकाश को जालोर से जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है ।
एनएसयुआई संगठन को रखा मजबूत , वर्तमान में जिला महासचिव पद पर है कार्यरत
आकाश ने हमेशा ही एनएसयुआई संगठन को मजबूत रखा हमेशा छात्रशक्ति की मदद के लिए आगे आए , आकाश ने एनएसयुआई संगठन में सदस्य के तौर पर जुड़े थे । आकाश की मेहनत लगन से आकाश को एनएसयुआई ब्लॉक अध्यक्ष बने तथा आकाश वर्तमान में जिला महासचिव पद पर कार्यरत है । आकाश का जालोर जिला अध्यक्ष पद पर सबसे आगे नाम चल रहा है नवीन कार्यकारिणी की घोषणा में आकाश को जिलाध्यक्ष बनाया जा सकता है ।
वर्तमान में ग्राम पंचायत में है वार्ड पंच
आकाश वर्तमान में ग्राम पंचायत बासड़ा धनजी में वार्ड पंच है तथा ग्राम पंचायत बासड़ा धनजी में आकाश ने वार्ड पंच रहे हुए वार्ड में कई विभिन्न कार्य करवाए है। वहीं महाविद्यालय भीनमाल में अध्ययन के समय विज्ञान संकाय के छात्रों का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए थे तथा छात्रों का प्रतिनिधित्व कर चुके है ।
जिलाध्यक्ष बने तो भीनमाल से एवं मुस्लिम समाज से बनने वाले पहले युवा
जानकारी के अनुसार एनएसयूआई संगठन से सभी तक कोई भीनमाल क्षेत्र छात्र ओर जुझारू कर्त्तव्यवान युवाओं को जिलाध्यक्ष बनाया जाने का मौका नहीं दिया गया है अगर आकाश खान को जिलाध्यक्ष बनाया जाता है तो जो जमीन पर कार्य करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन करेगा और एक आने वाले युवाओं में आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करेगा। जो जिलाध्यक्ष अगर बनते हैं तो। एनएसयुआई ने जिलाध्यक्ष के पद पर , विश्नोई ,राजपूत समाज आदि समाज से जिलाध्यक पद पर अभी तक नेतृत्व किया गया ओर पार्टी को मजबूती प्रदान की गई
अभी तक मुस्लिम समाज से जिला अध्यक्ष नहीं बनाया गया है आकाश को जिलाध्यक्ष बनाया जाता है तो मुस्लिम समाज से पहले युवा होगे जो जिलाध्यक्ष बनेंगे।