पीएमओ सहित स्टाॅफ मौके पर नही मिला, बुलाकर लगाई लताड़।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने मंगलवार को सांयकाल सांवलियाजी सामान्य जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पीएमओ सहित स्टाॅफ मौके पर उपस्थित नही था। आईसीयू में भर्ती रोगियों की बिमारी के बारे में पूछने पर उपस्थित स्टाफ संतोषप्रद जवाब नही दे पाया। इस पर विधायक आक्या ने मौके पर ही पीएमओ डाॅ. दिनेश वैष्णव व स्टाफ को बुलाकर स्पष्टीकरण लिया।
विधायक आक्या ने आईसीयू के निरीक्षण के दौरान वहां भर्ती रोगियों व उनके परिजनों से सीधे संवाद किया। इस दौरान रोगियों एवं उनके परिजनों द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं होने, समय पर ईलाज नही मिलने व आईसीयू मे एक भी एसी नहीं चलने की शिकायत की। आईसीयू मे इतनी अनियमितताओं के बावजूद संबंधित ठेकेदार को प्रतिमाह समय पर पुरा भुगतान कर सरकार को चूना लगाये जाने पर विधायक आक्या बेहद नाराज हुए उन्होंने मोके पर ही पीएमओ डाॅ. दिनेश वैष्णव व संबंधित स्टाॅफ को लताड़ लगाते हुए अस्पताल की व्यवस्था सुचारू करने, आमजन को समय पर अच्छी सुविधा युक्त उचित ईलाज उपलब्ध कराने व आईसीयू का संचालन तय मापदण्डो के अनुसार करने के निर्देश दिये। उन्होने मोके पर ही जिला कलक्टर आलोक रंजन व उच्चाधिकारीयो से मोबाईल पर बात कर उन्हे अस्पताल में चल रही अनियमितताओ की जानकारी देते हुए आवश्यक व्यवस्था सुचारू कराने की बात कही।
इस अवसर पर शेलेन्द्र झंवर, एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, नवीन पटवारी, गजेन्द्र प्रताप सिंह, दिपक वर्मा, पंकज सेन आदि उपस्थित थे।