जिला प्रभारी सचिव सोनी ने किया जहाजपुर किला का अवलोकन, सफाई रखरखाव के दिए निर्देश
(आज़ाद नेब)
स्मार्ट हलचल/जिला प्रभारी डॉ जितेंद्र सचिव सोनी आज जहाजपुर किला का अवलोकन किया। साफ-सफाई व रखरखाव के लिए स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए।उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने बताया कि जिला प्रभारी सचिव डॉ जितेंद्र सोनी किले का अवलोकन करते हुए कहा कि टूरिज्म डिपार्टमेंट को इस किले का डेवलपमेंट करने की आवश्यकता है। ईओ राघव मीणा को कहा गया कि इस राष्ट्रीय धरोहर के जीर्णोद्धार के लिए प्लानिंग तैयार कर राज्य सरकार को भेजें एवं किले की साफ-सफाई व रखरखाव किया जाएं। इस दौरान तहसीलदार रवि कुमार मीणा, ईओ राघव मीणा मौजूद थे।


