उदयपुर 20 जनवरी/स्मार्ट हलचल/शाला संबलन कार्यक्रम के तहत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी एवं सहायक निदेशक अरविंद शर्मा द्वारा उदयपुर जिले के कुराबड़ ब्लॉक अधीनस्थ संचालित विभिन्न राजकीय विद्यालयों में आज सोमवार को अवलोकन कर स्टॉफ एवं विद्यार्थियों का संबलन किया गया।
सीडीईओ कार्यालय उदयपुर के सहायक निदेशक डॉ दिनेश बंसल के अनुसार श्री शर्मा ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जगत एवं राउमावि जगत का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने कक्षा कक्षीय गतिविधियों, गृहकार्य जांच, पुस्तकालय, शैक्षिक स्तर, शौचालय स्वच्छता,विद्यालय की भौतिक स्थिति आदि का अवलोकन कर स्टॉफ को संबलन दिया।
इस अवसर पर शर्मा ने विद्यालय में मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत पूर्व कक्षा दक्षता आधारित आंकलन की पूर्व तैयारी ,नो बैग डे,उत्सव पर्व, स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम,मिड डे मिल आदि गतिविधियों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर विद्यालय में संधारित विभिन्न अभिलेखों की जांच की।
श्री शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उनकी तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने परीक्षा परिणाम के गुणात्मक रूप से उन्नयन के लिए लगातार प्रयास करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय सीडीईओ कार्यालय के सहायक निदेशक डॉ दिनेश बंसल भी साथ रहे।