स्मार्ट हलचल |सुनेल 6अगस्त |करणी सेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह सालडिया व प्रदेश संगठन मंत्री रविप्रताप सिंह सलोतिया की सहमति से झालावाड़ जिला प्रभारी दौलत सिंह सिसोदिया व संभाग महासचिव कुंवर संग्राम सिंह सोनगरा को मनोनीत किये जाने पर जिले में समाज के लोगो मे खुशी की लहर है दोनों को पदभार मिलने पर क्षेत्र के लोगो द्वारा बधाई देने वालो का तांता लग गया है।
सुनेल निवासी दौलत सिंह सिसोदिया वर्तमान में जीएसएस अध्यक्ष है वही बोलिया बुजुर्ग निवासी कु. संग्राम सिंह सोनगरा उपसरपंच है।
जिला प्रभारी दौलत सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस पद की गरिमा एवं सम्मान को बनाए रखते हुए संगठन की जिम्मेदारी को बखूबी से निभाऊंगा संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपना पूरा योगदान दूंगा।