स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी.स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज के सदस्यों को आज जिला उद्योग केंद्र एवं रीकों के अधिकारियों द्वारा राइजिंग राजस्थान की जानकारी प्रदान की गई स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया एसोसिएशन आज द स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज के सदस्यों के साथ जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अमृत लाल मीणा व रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक वी के विजय , जिला उद्योग अधिकारी शंभू सिंह ने एक बैठक का अयोजन कर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024,मुख्य मंत्री लघु प्रोत्साहन योजना 2024 ,अपनी इंडस्ट्रीज में एक्सपेंशन करने पर भी सब्सिडी आदि के बारे में बताया।
इसके अलावा बंद इंडस्ट्रीज को चालू करवाने के लिए प्रेरित किया।
बैठक अनमोल स्टोन इंडस्ट्रीज एरिया में हुई जिसमे संरक्षक प्रीतपाल सिंह ,मोहन लाल भराड़िया ,अध्यक्ष जसविंदर सिंह सीटू,सचिव सौरभ बंसल,कमल सुरेका,गोविंद भराडिया,परमजीत सिंह,सुमित छाबड़ा,गोविंद बिड़ला, अरूण गर्ग, गोरधन नागर,महेश ठेकेदार,ब्रजेश खंडेलवाल, शाहरुख मोहम्मद, आनंद भराड़िया, आशु चौधरी आदि उपस्थित रहे ।