ब्यावर
नितिन डांगी ✍️
स्मार्ट हलचल/ब्यावर जिला बनने के बाद जिले के समस्त अधिकृत प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों की ओर से जिला पत्रकार संघ ब्यावर का गठन किया गया है। जिसमे सभी रजिस्टर्ड पत्रकारों को ही लिया गया है। संघ के अध्यक्ष पद पर रविवार को पत्रकार किशन नटराज को जिलाध्यक्ष पद पर निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।
रविवार को संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आखिरी दिन था। लेकिन निर्धारित समय तक कोई अन्य आवेदन नही आने के कारण संघ के निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रेमदत्त मिश्रा ने किशन नटराज को निर्विरोध विजयी घोषित किया। नटराज के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर ब्यावर के वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम वर्मा, विमल चौहान, रमेश शर्मा, गोविंद शर्मा, हेमंत साहू, संजय सिंह गहलोत,नितिन डांगी राधेश्याम दर्जी, महावीर नटराज, मुकेश शर्मा, मोमीन रहमान, कमल जलवानिया, कुलभूषण उपाध्याय,सौरभ माथुर,मयंक भारद्वाज,छगनलाल कीर बर ,संदीप जैन, यतीन पीपावत, दिलीपसिंह,शैलेश शर्मा, दिलीप चौहान, मुकेश चौहान, विष्णु शर्मा, विजयनगर से हनुमंत पीपाड़ा, अशोक बाबेल, रामलाल नंगवाड़ा, जैतारण से रजत टाक, रायपुर से सुनिल तुषावड़ा, मसूदा से राजेश व्यास, मुकुनसिंह, कानसिंह नरूका, अनिल प्रजापत, खरवा से हीरालाल नाहर आदि अनेक पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया।