ब्यावर।स्मार्ट हलचल/जिला पत्रकार संघ, ब्यावर (रजि.) द्वारा 23 मार्च 2025, रविवार को “राधाकुंज गार्डन,” देलवाड़ा रोड, ब्यावर में होली स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे हुआ, जिसमें जिलेभर के पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।संघ के जिलाध्यक्ष किशन नटराज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा और विष्णुदत्त धीमान सह सचिव नितिन डांगी ने पत्रकारों को एकजुट रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव मोमीन रहमान ने किया और सभी सदस्यों का स्वागत किया।
स्नेह और एकता का संदेश:
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक-दूसरे को फूलों से होली खेल कर होली की शुभकामनाएं दीं। स्नेह मिलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ पत्रकारों ने आपसी मेलजोल को मजबूत करने पर भी जोर दिया।
जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों को होली के पर्व को प्रेम और सौहार्द्र से मनाने का संदेश दिया। समारोह में उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि ऐसे आयोजन पत्रकारों को आपस में जोड़ने और संगठन को मजबूत करने का माध्यम हैं।
कार्यक्रम का समापन दोपहर 1बजे हुआ, जिसके बाद सभी ने सामूहिक भोज का आनंद लिया। सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे यादगार बताया।