District Legal Services Authority
मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल/गंगापुर सिटी।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 25.01.2024 को महेन्द्र कुमार ढाबी सचिव (ए.डी.जे.) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा उप कारागृह गंगापुर सिटी का निरीक्षण किया गया।महेन्द्र कुमार ढाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने निरीक्षण के दौरान उप कारागृह में साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता, प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों से संवाद व पूछताछ, पीने के पानी की सुविधा, रसोई-घर एवं बैरको की साफ-सफाई व सदिर्यों में रहने की व्यवस्था आदि के संबंध में जांच की गई।कारागृह के रसोई घर, शौचालय व अन्य परिसर की साफ-सफाई के निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान बीमार बंदियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिये। कारागृह में महिला बंदी हेतु एक बैरक है। निरीक्षण के दौरान कारागृह में कोई भी महिला बंदी नही पाई गई।मौके पर उपस्थित सुखबीर सिंह कारापाल उप कारागृह गंगापुर सिटी ने बताया कि कारागृह में पुरूष बंदियो हेतु 06 एवं महिला बंदी हेतु 01 बैरक है। कारागृह में प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों से भी पूछताछ कर निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की गई। निरीक्षण के दौरान उपस्थित बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, बंदियों के कानूनी अधिकार, बंदीजन एवं विधि से संघर्षरत किशारों के कल्याण की योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री प्रेमसिंह, विदेश कुमार, रमेश चंद व भोलूराम मय कारागृह स्टाफ उपस्थित थे।