सवाई माधोपुर। स्मार्ट हलचल/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैंक प्रतिनिधियों तथा बैंक अधिवक्तागण के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों एवं बैंक अधिवक्ताओं को बताया कि बैंकों के प्री लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों में जारी नोटिसो की तुलना में प्रकरणों के निस्तारण की संख्या बहुत कम है।
उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों एवं बैंक अधिवक्ताओं को राष्ट्रीय लोक अदालत में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए प्री-लिटीगेशन स्तर के प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर को अधिक से अधिक रैफर करवाने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर बैंक प्रतिनिधियों में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा परेश नाथ बनर्जी, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से जगदीश मीना, रवि कुमार सिंह, सुरज्ञान सिंह, बैंक ऑफ़ बड़ौदा से रामचंद्र भाटी, हरिशंकर मीणा, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से लोकेश मेरोठिया, इकबाल उस्मानी, केनरा बैंक से रघुनाथ प्रसाद, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से विनोद कुमार मीना, पंजाब नेशनल बैंक से कृष्ण कुमार बैरवा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से सुमित जोशी तथा बैंक पैनल अधिवक्ताओं में गोविंद प्रसाद गुप्ता, हरीश पारीक, बृजेंद्र विजयवर्गीय आदि उपस्थित रहे।