सवाई माधोपुर।स्मार्ट हलचल/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एक्शन प्लान के तहत सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने त्रिनेत्र बालगृह एवं यश दिव्यांग सेवा संस्थान सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान त्रिनेत्र बालगृह में बालकों को प्रदान की जाने वाली भोजन, पेयजल, चिकित्सकीय सुविधाओं तथा बालगृह परिसर की साफ-सफाई आदि के संबंध में जांच की गई। निरीक्षण के दौरान बालगृह के बाथरूम एवं शौचालय गन्दे पाए गए, बाथरूम एवं शौचालय से बदबू आ रही थी। इस संबंध में सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बालगृह संचालक हरीश उपाध्याय को बाथरूम एवं शौचालय की साफ-सफाई करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
साथ ही समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा यश दिव्यांग सेवा संस्थान सवाई माधोपुर का निरीक्षण कर दिव्यांग बालकों को प्रदान जाने वाले भोजन, पेयजल, संस्थान की साफ-सफाई आदि सुविधाओं के संबंध में जांच की गई, साथ ही दिव्यांग बालकों को उपलब्ध चिकित्सकीय उपकरणों जैसे बैसाखी, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल आदि की उपलब्धता, बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुएं आदि की उपलब्धता आदि के संबंध में पूछताछ की गई, संस्थान द्वारा बालकों को प्रदान सुविधाएं संतोषजनक पाई गई। इस अवसर पर यश दिव्यांग सेवा संस्थान के केयरटेकर विकास कुमार गुर्जर एवं अन्य स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।