ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|17 अप्रेल को जिला अभिभाषक संस्थान चितौड़गढ़ के अध्यक्ष एसपी सिंह राठौड़ ने संस्थान के हितार्थ एवं अधिवक्ताओं के हितों में लगातार कार्य करते हुए आज पर्यावरण व पक्षियों को बचाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महावीर इंटरनेशनल शाखा चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार गोयल, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष अभय कुमार संचेती के आतिथ्य में तीखी गर्मी के मौसम में न्यायालय परिसर में 50 से अधिक पेड़ों पर परिंडे बांधकर पानी भरकर पक्षियों को बचाने का परोपकारी कार्य कर पक्षियों को राहत देने का कार्य किया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष एसपी सिंह राठौड़ ने कहा कि हम संस्थान के सभी अधिवक्तागण यह संकल्प लेते हैं कि प्रत्येक अधिवक्ता नियमित रूप से न्यायालय परिसर में बांधे गए परीडो में पानी भरकर पक्षियों को बचाएंगे और यह संकल्प भी लिया कि प्रत्येक अधिवक्ता अपने-अपने घरों पर पक्षियों को गर्मी के इस मौसम में परिंडे बांधकर पानी पिला कर दाना डालकर बचाने का सेवा कार्य करेंगे इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारी ने अधिवक्ताओं को अपने घरों पर बांधने के लिए परिंडे वितरित किए।
इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष अनुराग दाधिच सचिव हिमांशु कीर कोषाध्यक्ष संदीप सेठिया पुस्तकालय अध्यक्ष शुभम सुखवाल, पूर्व अध्यक्ष श्याम शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, सावन श्रीमाली, शैलेंद्र सिंह राव, महावीर इंटरनेशनल के चंद्र प्रकाश जैन, प्रकाश पोखरना, एडवोकेट नरेन्द्र पोखरना गिरीराज राठौड राजेशगिरी गोस्वामी राधेश्याम खटीक रघुवीर सिंह राणावत ललित जोशी लोकेंद्रसिंह राणावत भारती गहलोत पूजा मेनारिया मोनिका परिहार सुनीता बुनकर आंचल शर्मा दर्शना आर्य जशोदा वैष्णव निशा बानो रवि बाथरा अबरार खान राधेश्याम तेली राजू गिरी आशीषगिरी कर्मराज प्रजापत गिरीश दीक्षित रमेशचंद्र टेलर रोहित खटीक धर्मेंद्र जैन गौरव टेलर युवराज सिंह पवार कौशलराज सिंह चंद्रप्रकाश शर्मा आदि अधिवक्तागणों ने उपस्थित होकर परिंडे बांधे।