जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ समापन
बिशनिया स्कूल ने जीता खिताब
काछोला 27 सितम्बर -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के सरथला में जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन समारोह सरथला में आयोजित किया गया।समारोह के मुख्य अथिति पूर्व जिला प्रमुख इंजी. कन्हैया लाल धाकड़ एवम् अध्यक्षता सरपंच ब्रह्मा लाल कंजर ने की ।
अतिविशिष्ट अथिति उप प्रधान बंटी धाकड़ थे। मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख का ग्राम पंचायत सरथला के सरपंच ब्रह्मा लाल कंजर,प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल मीणा, एसडीएमसी सदस्यों एवम् विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।
अथितियों द्वारा तीरदांजी प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मेडल और मेरिट प्रमाण पत्र, ट्रॉफी देकर उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले भामाशाओं मोमेंटो देकर और तिरंगा पट्टी पहनाकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख ने खिलाड़ियों को जीवन में हार नहीं मानने और संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। देश के विकास के लिए अच्छे नागरिक की आवश्यकता है वो विद्यालयों से निकलते हैं। खेल जीवन को उन्नति की ओर ले जाता है। खेल हमें धैर्य, संयम और सद्भावना सिखाता है आपस में भाईचारा कायम रखता है।प्रधानाचार्य द्वारा स्वागत एवम् आभार प्रकट किया। सरपंच ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अभिषेक दाधीच,आयुर्वेदाचार्य डॉ राधेश्याम वैष्णव, आजाद समाज पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा, बंशी लाल धाकड़ वार्ड मेंबर सहित अथिति मौजूद थे। विभागीय प्रतिनिधी हेमेंद्र मीणा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि प्रथम स्थान छात्र वर्ग सिंटू धाकड़ बिशनिया, छात्रा वर्ग किरण कुम्हार बिशनिया, द्वितीय स्थान ममता कुमारी सुथार घरटा बनेड़ा, भावेश जाट मिंडोलिया, तृतीय स्थान राजवीर धाकड़ बिशनिया,के साथ
चैंपियन शिप बिशनिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ने जीती।कार्यालय कार्मिक राजमल रैगर, भवानी सिंह, जीतू धाकड़ , निर्णायक केदार जाट, रानी मीणा, भोजा लाल, अजय कुमार, भगवती प्रसाद सहित समस्त अधीनस्थ संस्था प्रधान उपस्थित थे। संचालन भगवान शंकर शर्मा , लक्ष्मण लाल सुथार ने किया।