लुकमान शाह
थांवला।स्मार्ट हलचल|ग्राम नृसिंह बासनी में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह गुढ़ा, सरपंच दौलतराम ने मैदान में विधिवत फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच में मेजबान नृसिंह बासनी ने थांवला को 58 रनों से हराया। इस मौके पर हनुमान रावत, शेरूनाथ, पारस माचरा, नाथूलाल, रामरतन सोनी, तेजाराम, मनुराज, शैलेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे
फोटो-थांवला.नृसिंह बासनी में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते अतिथि।