विद्यालय में वृक्षारोपण के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर किया सम्मान
काछोला 6 जून -विस्मार्ट हलचल|विश्व पर्यावरण दिवस पर वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का जिला स्तरीय नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य व विधायक अशोक कोठारी,जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू,नगर निगम महापौर राकेश पाठक,उपवन संरक्षक गौरव गर्ग,पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल के आतिथ्य में हुआ।कार्यक्रम में क्षेत्र के धामनिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्लॉक माण्डलगढ़ के संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज को जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू व उपवन संरक्षक गौरव गर्ग ने विद्यालय में वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा व संवर्धन व वृक्षारोपण के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र व एक हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।पर्यावरण संरक्षण,वन्य जीव सुरक्षा व प्रदूषण नियंत्रण में भूमिका निभाने पर विभिन्न औद्योगिक इकाई के प्रतिनिधियों ,स्वयंसेवी संस्था,संगठनों,राजकीय अधिकारी व कर्मियों समेत प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया।


