विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व पुरुस्कार से नवाजा
हरनावदाशाहजी. स्मार्ट हलचल| कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को 69वीं 17 व 19 वर्षीय जिला स्तरीय छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच प्रेमनारायण तिवारी, अध्यक्षता उपसरपंच संजय पारेता, विशिष्ट अतिथि वैध श्रीकृष्ण शर्मा, थानाधिकारी बृजेश सिंह, अतिथिगण व भामाशाह रामकेदार नागर, हेमप्रकाश तिवारी, मोनू तिवारी, हंसराज नागर, रमेशचंद शर्मा, मुरलीधर मेहरा, आशु मंसूरी, मोहित गुप्ता मौजूद रहे। आरजीओके राज्य स्तरीय खिलाड़ी आशु मंसूरी ने बताया की 69वीं जिला स्तरीय छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह की शुरुआत में छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। टेंट संचालक की और से कार्यक्रम मंच और स्कूल परिसर में सजावट कर शानदार डेकोरेशन किया गया। स्थानीय स्कूल परिवार ने उपस्थित हुए अतिथियों, भामाशाहओं व क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक कमेटी के शिक्षकों व टेंट संचालक का आभार जताया है। स्थानीय विद्यालय परिवार ने अतिथियों व स्कूल भामाशाहओं का फूल मालाओं से राजस्थानी साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने राउमावि हरनावदाशाहजी की 17 वर्षीय विजेता क्रिकेट टीम और राउमावि दीगोद जागीर की 19 वर्षीय विजेता टीम और राबाउमावि दीगोद जागीर की उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व पुरुस्कार से नवाजा गया। वहीं क्रिकेट मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले 19 वर्षीय छात्रा क्रिकेट टीम दीगोद जागीर की बेस्ट प्लेयर अंकिता, बेस्ट फील्डर आरुषी, बेस्ट बॉलर संतोष, और 17 वर्षीय छात्रा टीम हरनावदाशाहजी की खिलाड़ी बेस्ट प्लेयर शिवानी, बेस्ट बॉलर चिंटू, बेस्ट फील्डर अनिता को भी ट्रॉफी व पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य मोहनलाल नागर, संयोजक संजय भारती, प्रधानाचार्य रीना हाड़ा, महेंद्र कुमार नागर, एम्पायर राकेश नागर, धर्मेंद्र चौधरी, स्कोरर नरेश कुमार, विनोद वर्मा, कमेंटेटर हेमंत शर्मा, सलाम मंसूरी, प्रधानाचार्य रीना हाड़ा, रमेश शर्मा, हरिओम चौपदार, नरेन्द्र तिवारी, भवर सिंह, अशोक अजमेरा, हरिबल्लभ दोलिया, सुरेश नागर, भंवर लाल नागर, रमेश नागर, चौथमल राठौर, सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।


